मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर थाने के पास स्थित बाजार से बुधवार दोपहर खरीदारी के बाद घर लौटने के लिए वाहन की प्रतीक्षा में खड़ी महिला रश्मि त्यागी से बाइक सवार लुटेरों ने चेन लूट ली। रश्मि त्यागी ने थाने में घटना की तहरीर दी है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। मोरटा निवासी रश्मि त्यागी बुधवार दोपहर मोदीनगर स्थित रुक्मिणी मार्केट में खरीदारी करने आई थी। खरीदारी के बाद वह घर लौटने के लिए दिल्ली-मेरठ मार्ग पर वाहन की प्रतीक्षा में खड़ी थीं। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश आए और रश्मि त्यागी के गले से चेन लूट कर भाग गए। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
