Modinagar दिल्ली मेरठ मार्ग पर हरमुखपुरी कॉलोनी के सामने शादी समारोह जाने के इंतजार में खड़ी शिक्षिका से बाइक सवार बदमाशों ने सोने के जेवरात ठग लिए। ठगी की यह वारदात दिल्ली मेरठ मार्ग पर एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
नगर की संतपुरा कॉलोनी निवासी बीना माहेश्वरी अपने पति जितेन्द्र माहेश्वरी व बच्चों के साथ रहती है। शुक्रवार शाम को बीना माहेश्वरी एक शादी समारोह में जाने के लिए ऑटो के इंतजार में दिल्ली मेरठ मार्ग पर हरमुखपुरी गेट के सामने खड़ी हुई थी। इसी बीच दो बाइक पर सवार युवक आए और महिला से अपने आप को पुलिस कर्मी बताया। युवकों ने महिला से कहा कि पीछे बदमाशों ने लूट की है और आप भी अपने गहने निकाल दो। महिला ने तुरन्त अपने हाथ के चार सोने के कंगन व गले की सोने की चेन निकाल ली। इसके बाद युवक जेवरात लेकर फरार हो गए। काफी देर बाद महिला को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। महिला के साथ हुई ठगी की यह वारदासत सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। महिला ने इसकी सूचना गोविन्दपुरी पुलिस चौकी पर जाकर दी। थाना प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।