मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की गोविंदपुरी में बाइकसवार आरोपितों द्वारा व्यक्ति से मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। घटना दो दिन पहले की है। पीड़ित ने बृहस्पतिवार को मोदीनगर थाने में शिकायत दी है। पुलिस जांच कर रही है। गोविंदपुरी के बिट्टू शर्मा के मुताबिक, वे किसी काम से बाजार में आए थे। इस बीच जब वे संतपुरा कालोनी के पास पहुंचे तो पीछे से बाइक पर आए बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया। वे कुछ समझ पाते। इससे पहले आरोपी भाग निकले। पीड़ित का कहना है कि आरोपी चेहरे पर कपड़ा लपेटकर आए थे। वे घटना के बाद तुरंत फरार हो गए। उन्होंने गोविंदपुरी चौकी में शिकायत की। लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी। इसके बाद वे मोदीनगर थाने पहुंचे और तहरीर दी। घटना को लेकर एक्स पर ट्वीट भी किया गया है। एसीपी का कहना है कि मामला जानकारी में नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।