-सुहाना मार्ग पर ट्रैक्टर मोड़ते समय हुआ हादसा, बिना पोस्टमार्टम शव
मोदीनगर। गांव सुहाना-नांगल संपर्क मार्ग पर सुबह बेकाबू ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार 15 वर्षीय ध्रुव की मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई राजा घायल हो गया। निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव असदपुर नांगल निवासी मनोज गिरि ने बताया कि सुबह उनका 15 वर्षीय पुत्र ध्रुव अपने छोटे भाई नौ वर्षीय राजा के साथ बाइक से सुहाना स्थित चिकित्सक के पास जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी।हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और ध्रुव व राजा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मोदीनगर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने ध्रुव को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल राजा को मेरठ रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। ध्रुव के परिजनों ने कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।