मोदीनगर हापुड़ रोड पर खंजरपुर गेट के निकट कार की टक्कर से बाइकसवार घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उनका अस्पताल में उपचार कराया। आरोपित कारसवार मौका पाकर वहां से फरार हो गया। कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। हापुड़ जिले के पिलखुवा के राकेश अपनी बाइक से मंगलवार को मोदीनगर आ रहे थे। वे हापुड़ रोड पर जब खंजरपुर गेट के सामने पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि राकेश सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। आसपास के लोग उन्हें पास के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। हादसे में उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।