दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर टोल प्लाजा से आगे रविवार दोपहर हुआ हादसा
मोदीनगर:दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर टोल प्लाजा से आगे रविवार दोपहर हरिद्वार से नोएडा जा रही कांवड़ियों की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइकसवार एक कांवड़िया की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। गौतमबुद्धनगर जिले के भंगेल के आकाश(20), अंशुल अवस्थी (23) व राहुल (22) दोस्त थे। ये बाइक से हरिद्वार से जल लेने गए थे। रविवार सुबह लौटते समय मेरठ के परतापुर से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर चढ़े। बाइक आकाश चल रहा था। इस बीच जब वे भोजपुर के पास पहुंचे तो बाइक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एक्सप्रेस-वे की पेट्रोलिंग टीम ने पुलिस की मदद से तीनों को खून से लथपथ हालत में मेरठ के अस्पताल भर्ती कराया। जहां आकाश को मृत घोषित किया गया। अब भी अंशुल व राहुल की हालत गंभीर बनी है।