मोदीनगर : कोतवाली क्षेत्र के कदराबाद में ड्यूटी जा रही महिला से बाइक सवार बदमाश मोबाइल लूटकर फरार हो गए। महिला कदराबाद चौकी पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी। आरोप है कि पुलिस ने बोल बोल कर मोबाइल खोने की तहरीर महिला से लिखवाई। मामला पुलिस उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तो स्थानीय पुलिस दौड़ी और बदमाशों की तलाश में जुटी। महिला से दोबारा से लूट की तहरीर ली। वैशाली एन्क्लेव कालोनी की महिला बबीता कादराबाद में पट्टी फैक्ट्री में नौकरी करती हैं। वे बुधवार सुबह ड्यूटी पर जा रही थीं। रास्ते में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जैन शिकंजी के निकट पहुंची तो उनके मोबाइल पर काल आई। जैसे ही वे काल उठाकर बात करने लगी तो पीछे से बाइक पर दो बदमाश आए और उनके हाथ से मोबाइल लूट लिया। महिला ने काफी शोर मचाया लेकिन आरोपित बाइक की रफ्तार बढ़ाकर फरार हो गए। महिला तुरंत कादराबाद पुलिस चौकी पर पहुंचीं और पुलिसकर्मियों को सारी बात बताई। आरोप है कि पुलिस ने उनसे कहा कि मोबाइल गुम होने की शिकायत दें। पुलिस ने उनसे बोल-बोलकर तहरीर लिखाई। मना करने पर कार्रवाई नहीं करने की चेतावनी दी। घटना को लेकर महिला का वीडियो बाइट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ तो पुलिस अधिकारी हरकत में आए और महिला से संपर्क किया गया। महिला को थाने बुलाकर पुलिस ने लूट की तहरीर ली। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। जल्द उनकी गिरफ्तारी कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।