उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले के झालू में बीते दिनों हुए रचित हत्याकांड में पुलिस ने बुधवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बताया जा रहा है कि ये तीनों ही रचित हत्याकांड के मुख्य आरोपी हैं। अभी दो और आरोपी की गिरफ्तारी होना बाकी है।

जानकारी के मुताबिक बीते दिनों बिजनौर जिले के कस्बा झालू में स्योहारा निवासी रचित की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दिनदहाड़े हुए हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई थी।

इस मामले में पुलिस ने सारिक, शहबर और शहजाद नाम के आरोपियों को मौके से पकड़ लिया था जबकि मुख्य आरोपी आशिफ आब्दी भी फरार था। आशिफ आब्दी पर पुलिस महानिदेशक ने 50 हजार के इनाम की घोषणा की थी, जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने आशिफ को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं बुधवार को पुलिस ने आरिफ, जॉनी और मतीन को गिरफ्तार कर लिया।

बिजनौर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सभी हत्यारोपियों पर एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि रचित की हत्या की साजिश उसके दोस्तों ने ही रची थी।साजिश के तहत ही दोस्त रचित को घर से बुलाकर बर्थडे पार्टी के बहाने झालू ले गए जहां पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने हत्या कर दी। पकड़े गए आरोपियों में से पांच नामजद किए गए थे जबकि चार षड्यंत्र रचने में शामिल थे। पकड़ में आए दो आरोपी वे भी शामिल है जो कि रचित को घर से बुलाकर लाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *