धोखाधड़ी के मुकदमे से नाम निकालने के एवज में मांगे थे 75 हजार
मोदीनगर। भ्रष्टाचार निवारण संगठन मेरठ इकाई (एंटी करप्शन) की टीम ने बृहस्पतिवार दोपहर भोजपुर के कलछीना निवासी किसान इनामुल हक से पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए कलछीना चौकी इंचार्ज राजीव कुमार को रंगेहाथ पकड़ लिया। इनामुल से चौकी इंचार्ज धोखाधड़ी राजीव कुमार। संवाद के मुकदमे में एफआर लगाने के एक लाख रुपये मांग रहा था। मोदीनगर पुलिस ने आरोपी चौकी इंचार्ज राजीव कुमार के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज की है।भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना के इनामुल हक किसान हैं। डेढ़ साल पहले गांव के ही रिजवान ने ताहिरा को दो दुकानों का बैनामा किया था। इस बैनामे में इनामुल हक गवाह थे। कुछ दिन बाद रिजवान व उनके पिता जान मोहम्मद के बीच विवाद हुआ। जिसपर जान मोहम्मद ने बैनामे को गलत बताते हुए भोजपुर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज करा दिया। जिसमें इनामुल हक भी नाजमद हुए। मुकदमे की विवेचना कलछीना चौकी प्रभारी राजीव कुमार को मिली। राजीव ने कुछ दिन पहले इनामुल को बुलाया और मुकदमे से नाम निकलवाने के एवज में 75 हजार रिश्वत मांगी। मना करने पर जेल भेजने की धमकी दी। परेशान आकर इनामुल ने एंटी करप्शन टीम के निरीक्षण को शिकायत दी। जिसपर टीम ने भूमिका बनाई। इनामुल से चौकी प्रभारी से कहा कि काम से पहले 50 हजार देंगे। इसके बाद 15 हजार। चौकी प्रभारी ने सहमति दी। अब बृहस्पतिवार को एंटी करप्शन की टीम ने 50 हजार रकम पर केमिकल लगाकर इनामुल को चौकी भेज दिया। टीम चौकी के पास ही सिविल ड्रेस में रही। जैसे ही चौकी प्रभारी ने रकम पकड़ी तो टीम मौके पर पहुंची और पकड़कर मोदीनगर थाने ले आई।
-एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक की तहरीर पर चौकी प्रभारी राजीव कुमार के खिलाफ मोदीनगर थाने में केस दर्ज किया गया है। दारोगा को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठाई गई है।
-सुरेंद्रनाथ तिवारी, डीसीपी ग्रामीण।