मोदीनगर :कलछीना गांव में भोजपुर पुलिस ने क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल को लेकर बैठक की। इस दौरान गांव की ग्राम सुरक्षा समिति को सक्रिय व साथ ही हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया गया। भोजपुर थाना प्रभारी सचिन बालियान ने हिस्ट्रीशीटरों से बात की। वर्तमान में क्या कार्य कर रहे हैं, कब से अपराध में लिप्त नहीं रहे हैं आदि बिंदुओं पर जानकारी जुटाई। इस दौरान ग्राम सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों से कहा कि वे गांव की गतिविधियों पर नजर रखें। यदि कोई संदिग्ध गांव में दिखता है तो उसकी सूचना पुलिस काे दें। यदि कोई असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो पुलिस को बताए। उसपर कार्रवाई होगी। पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में शांतिव्यवस्था बनाए रखने में ग्रामीण पुलिस का सहयोग करें। लोगों को आपातकालीन हेल्पलाइन के बारे में बताया। साथ ही संबंधित चौकी प्रभारी, बीट कांस्टेबल के बारे में जानकारी दी।
