अमराला गांव में दो को मारी थी गोली, घर में सो रही महिला से लूटे थे कुंडल

मोदीनगर। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव ईशापुर-ईशाकनगर संपर्क मार्ग पर रविवार रात भोजपुर पुलिस और अंतरराज्यीय गिरोह पंखिया के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरोह के तीन बदमाश पकड़ लिए, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया।
पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से नकदी और तमंचे बरामद किए हैं। गिरोह ने बीते 26 मार्च को भोजपुर के गांव अमराला में निजी कंपनी के प्रबंधक रजनीश शर्मा व किसान अजीत को गोली मारकर घायल कर दिया था और महिलाओं के कुंडल लूटे थे। साथ ही एक बंद मकान का ताला काटकर चोरी की कोशिश की थी। इसके अलावा बदमाशों ने नंगलाबेर में घर में सो रही महिला जगरोशनी के कांनों के कुंडल लूट लिए थे।
डीसीपी ग्रामीण जोन सुरेंद्रनाथ तिवारी और एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि भोजपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम बीते 26 मार्च को भोजपुर के गांव अमराला और नंगलाबेर में हुई घटनाओं के खुलासे में लगी थी। रविवार रात क्षेत्र में पंखिया गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिली। सूचना के बाद एसओ भोजपुर अमित शर्मा टीम के साथ पंखिया गिरोह की घेराबंदी में लग गए। इसी दौरान ईशापुर-ईशाकनगर संपर्क मार्ग पर जंगल में चार संदिग्ध दिखे। पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो संदिग्ध पुलिस पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भाग गए। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग पुलिस ने घेराबंदी कर तीन संदिग्धों को पकड़ लिया। एक संदिग्ध अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पैर में गोली लगने से एक संदिग्ध घायल हो गया। जांच के दौरान पकड़े गए संदिग्ध अंतरराज्यीय गिरोह पंखिया के बदमाश निकले। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के नाम इतवारी, भारत और पदम उर्फ विष्णु व फरार बदमाश का नाम अवतार बताया। सभी बदमाश जनपद शाहजहांपुर स्थित थाना निगोही ग्राम ईशापुर के रहने वाले हैं। इतवारी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बदमाशों के पास से दो तमंचे और 25 सौ रुपए की नकदी बरामद हुई है।

घटना को अंजाम देने के बाद सीकरी मेले में लगाईं दुकानें
मोदीनगर। पकड़े गए बदमशों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि किसी भी जनपद में लगने वाला स्थानीय मेला क्षेत्र उनके निशाने पर होता था। वह मेले में दुकान लगाकर खुर्जा की क्रॉकरी बेचते हैं और वहां ग्राहकों का रहन सहन का स्तर पता लगा लेते थे। इसके बाद वह दिन में गांव-गांव जाकर क्रॉकरी बेचने के बहाने रेकी करते थे और रात में मौका देखकर चोरी, लूट और डकैती करते थे। विरोध करने पर वह गोली मार कर भाग जाते थे। बदमाशों ने बताया कि वह सीकरी महामाया देवी चैत्र नवरात्र मेले में सामान बेचने के बहाने यहां आए थे। घटना को अंजाम देने के बाद बेखौफ बदमाशों ने चैत्र नवरात्र मेले में नौ दिन तक दुकानें लगाई। इस दौरान उन्होंने कई घरों की रेकी भी की, मगर घटना को अंजाम नहीं दे सके। बदमाशों द्वारा मेले में दुकान लगाने की किसी को कानों कान खबर नहीं लगी। बदमाशों ने बताया कि बीते 25 मार्च को क्रॉकरी बेचने के बहाने गांव अमराला और पड़ोसी गांव नंगलाबेर में रेकी करने के बाद उन्होंने चोरी व लूट का षडयंत्र रचा। 26 मार्च की रात को वह अमराला गांव में घटना को अंजाम देने जा रहे थे, तभी रास्ते में एक निजी कंपनी के प्रबंधक रजनीश शर्मा अपनी पत्नी रचना शर्मा और बहन कविता के साथ गांव के बाहर टहलते मिले। उन्होंने महिलाओं से लूट का प्रयास किया तो रजनीश ने विरोध किया, जिस पर रजनीश शर्मा को गोली मार दी।

नहीं करते थे मोबाइल का इस्तेमाल
पुलिस के अनुसार पंखिया गिरोह के बदमाश बेहद शातिर है। पुलिस को पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह घटनाओं को अंजाम देने के दौरान लोगों को गुमराह करने के लिए उनकी स्थानीय भाषा में बात करते है, जिससे पुलिस उनके गिरोह तक न पहुंच सके। घटना के दौरान वह मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं करते थे। इस दौरान वह डमी मोबाइल साथ रखते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *