मोदीनगर :भोजपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद की गयी है । पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमरोहा जिले के थाना बछरायुं के गांव नसीरपुर का रविंद्र सैनी व शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर का आरिफ है। भोजपुर पुलिस रात को वाहन चेकिंग कर रही थी। इस बीच दोनों आरोपीवहां से बाइक से गुजर रहे थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपियों को रोककर बाइक के दस्तावेज मांगे। लेकिन आरोपी नहीं दिखा सके। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी बताया कि यह बाइक उन्होंने दिल्ली की नंदनगरी से चोरी की थी। इसके बाद बाइक की नंबर प्लेट हटा दी। वे भोजपुर में चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। एसीपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।