भाटापारा पुलिस को सुचना मिली के एक यक्ति संत कवर वार्ड के मोहल्ले में धारदार अवैध हथियार से लोगो को अश्लील गालिया दे रहा है व चाकू लहरा रहा है सुचना मिलने पर भाटापारा शहर पुलिस पेट्रोलिंग टीम मोके पर पहुची और आरोपी को समझाने की कोशिश की लेकिन वह फिर भी पुलिस के सामने गाली गलोच व चाकू लहराता रहा जब वह नहीं समझा तब पुलिस टीम ने कारवाही करते हुए चाकू को जप्त किया तथा विजय कुरे के ऊपर प्रथ्या की रिपोर्ट पर माँ बहन की गाली की गलोच व जान से मरने की धमकी देने तथा मुँह को दबा कर चाकू रखने तथा महौले के लोगो को मरने की धमकी देने व चाकू दिखाकर डराने की रिपोर्ट दर्ज की जिस पर अपराध क्रमांक ४००/२०२० धारा २५,२७ आम्र्स एक्ट दर्ज कर आरोपी विजय कुरे उर्फ निवासी संत कवर राम वार्ड भाटापारा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत का जेल भेज दिया

dISHA BHOOMI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *