Modinagar। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को अपनी मांगों से संबन्धित एक ज्ञापन सौपा।
भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन के दौरान आहवान किया कि 7 अप्रैल को भोजपुर ब्लॉक पर किसान यूनियन कार्यकर्ताओं की एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। पदाधिकारियों ने शुगर मिल से किसानों का बकाया भुगतान व ब्याज, आवारा पशुओं से फसल को नुकसान होने पर मुआवजे की मांग, डीएमई के निर्माण के दौरान एनएचआई द्वारा किसानों की सड़क तोड़े जाने के सुधारने की मांग, साथ ही रेलवे विभाग द्वारा मिट्टी उठा रहे हैं, मिट्टी एक खेत स्वामी द्वारा बेचे जाने सहित अनेक मांगों को रखा। इसके अलावा कई मांगों को एसडीएम के समक्ष रखा। एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करायें जाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान तहसील अध्यक्ष वेदपाल मुखिया, तहसील उपाध्यक्ष जयवीर गुर्जर, जय कुमार मलिक, रवि, चौधरी पवन कुमार लाला (राम बापू ) आदि मौजूद रहें।