मोदीनगर। भारतीय किसान यूनियन भानू से जुड़े किसानों ने खसरा खतौनी में नाम व अंश त्रुटि संशोधन न करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। और उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना देकर बैठ गए। नायब तहसीलदार ने समाधान का भरोसा देकर आंदोलनकारी किसानों को शांत कराया। भारतीय किसान यूनियन भानू के बैनर तले किसान एकत्रित होकर मंगलवार दोपहर तहसील मुख्यालय पहुंचे और प्रदर्शन के बाद उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना देकर बैठ गए। किसानों ने आरोप लगाया कि तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर है। आक्रोशित किसान करीब पांच घंटे तक धरने पर बैठे रहे। नायब तहसीलदार किसानों के बीच पहुंचे और उनसे वार्ता कर समाधान का भरोसा दिया। आंदोलन में विनीत त्यागी आदि मौजूद रहे।