मोदीनगर कस्बा निवाड़ी में छह महीने से अधूरे पड़े सड़क निर्माण के विरोध में बुधवार को भाकियू किसान सभा ने कस्बे में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू नहीं हुआ तो वह आंदोलन करेंगे। भाकियू किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतेन्द्र त्यागी और नगरध्यक्ष नरेन्द्र त्यागी के साथ बुधवार को काफी संख्या में लोग एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। सतेन्द्र त्यागी ने बताया कि कस्बा निवाड़ी में होली चौकी से हनुमान मंदिर तक नगर पंचायत द्वारा सड़क निर्माण का टेंडर निकाला गया था। ठेकेदार ने जर्जर सड़क उखाड़ दी, लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण शुरू नहीं किया। अधिशासी अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी किया गया है। इस अवसर पर नितिन बंसल, साबिर खान, सुबोध त्यागी, सलीम, अमित गिरि, बुद्वप्रकाश त्यागी, राजेश जाटव, महेश जाटव और हामिद खान मौजूद रहे।