मोदीनगर। तहसील मुख्यालय पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मेरठ मंडल के अपर आयुक्त अमित कुमार ने अधिकारियों के साथ लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन ने यूरिया और बिजली आपूर्ति व गन्ना बकाया भुगतान समेत कई मुद्दों को लेकर हंगामा करते हुए अधिकारियों के सामने धरने पर बैठ गए। अपर आयुक्त ने किसानों को समाधान का भरोसा देकर शांत कराया। समाधान दिवस में कुल 45 शिकायतें आईं, जिसमें से तीन का मौके पर निस्तारण करा दिया गया। शनिवार को मंडल आयुक्त अमित कुमार, एडीएम रणविजय सिंह और उपजिलाधिकारी निखिल चक्रवर्ती ने समाधान दिवस फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इसी बीच भाकियू के जिलाधिकारी बिजेन्द्र सिंह के साथ बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी व किसान तहसील पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सोसायटी पर यूरिया की भारी किल्लत है।