Modinagar अमोघ मार्शल आर्ट ट्रेनिंग अकेडमी द्वारा उमेश पार्क शाखा में कराटे के खिलाड़ियों को बेल्ट एवं प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे साहब नगर चौकी प्रभारी जय सिंह ने खिलाड़ियों को बेल्ट व प्रमाण पत्र वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य के लिये आशीर्वाद दिया। जय सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां देश का भविष्य है, अमोघ मार्शल आर्ट द्वारा चलाई गयी मुहिम मिशन आत्मरक्षक की सराहना की। कहा कि संस्था द्वारा बेटियां व छोटे बच्चों को आत्मरक्षक बनने हेतु जो आत्मरक्षक ट्रेनिंग दी जा रही है, उससे बेटियों में सुरक्षा की भावना पैदा होगी। इस अवसर पर सभासद पति विनोद गौतम, बृजभूषण माहेश्वरी, मुकेश सिद्धार्थ, मदनपाल भारती, सचिन शर्मा, विपिन कुमार, सतीश कुमार, अमर जीत सिंह, चंद्रपाल, गोपाल सागर, आदित्य, मानु, कृष, कृष्णा, अनवेशी, नव्या, अर्पित रितु आदि मौजूद रहें।
