Modinagar। दहेज में लग्जरी कार व पांच लाख रुपये ना देने पर दो विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भोजपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी दो पुत्रियों की शादी मेरठ के एक गांव निवासी युवक के साथ की है। आरोप है कि शादी के बाद से ही कम दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किए जाने लगा। काफी समय से लग्जरी कार व पांच लाख रुपये देने की मांग की जा रही थी। दहेज ना लाने पर विवाहिताओं के साथ मारपीट की जाती थी। इतना ही नहीं दहेज ना लाने पर विवाहिताओं को बेरहमी के साथ पीटा गया। इतना ही नहीं ससुरालियों ने दोनों बहने मंजूू व निशा को घर से निकाल दिया। थाना प्रभारी मुनेश सिंह ने बताया कि महिलाओं की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।