मोदीनगर: कोतवाली क्षेत्र की गोविंदपुरी कॉलोनी में एक बीडीएस छात्र पर चाकू से हमला किया गया है। पड़ोसी से मामूली विवाद के बाद छात्र के चेहरे पर कई वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। दिल्ली के संतनगर बुराड़ी के मुकुल रावत यहां मोदीनगर के कादराबाद स्थित आईडीएसटी में पढ़ाई करते हैं। यहां गोविंदपुरी में मुन्नी हाउस में किराये के कमरे पर रहते हैं। इसी मकान में एक युवक रहता है। वह मुकुल से रंजिश रखता है। बृहस्पतिवार सुबह वे अपने कमरे के बाहर थे। इस बीच आरोपित आया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। मुकुल के चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किये। इसके बाद धारदार हथियार से वार किये। खून से लथपथ हालत में मुकुल को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर उनके स्वजन भी अस्पताल में पहुंच गए। इसके बाद शिकायत लेकर थाने पहुंचे। मामले में एसीपी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
