ऊर्जा फाउंडेशन के समस्त वॉलिंटियर्स ने ऊर्जा मुख्यालय पर बड़े उत्साह से बसंत पंचमी उत्सव मनाया। मां सरस्वती की पूजा अर्चना संग उत्सव का शुभारंभ किया गया। ऊर्जा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती रुचिका बिंद्रा ने आगामी शैक्षिक सत्र के लिए सभी छात्राओं को बताया कि ऊर्जा द्वारा विभिन्न विषयों की कोचिंग, व कंप्यूटर्स, ब्यूटीशियन, कुकींग, मेहंदी, विभिन्न प्रकार की पेंटिंग सिखाने की त्यायारी भी पूर्ण हो चुकी है। पेंटिंग्स व कंप्यूटर्स सिखाने कि कक्षाएं पिछले 5 माह से प्रगति पर है। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा बनाई पेंटिंग्स का अवलोकन भी किया गया जो कि अब बिक्री कर प्राप्त राशि से छात्राओं की फीस किताबों आदि का प्रबंध किया जाएगा। साथ ही साथ ऊर्जा फाउंडेशन के अध्यक्ष जय बिंद्रा ने बताया कि जिन छात्राओं का कंप्यूटर बेसिक पूर्ण हो चुका है उनको अब ऊर्जा द्वारा ट्रिपल सी का एग्जाम दिलाया जाएगा जो कि भारत सरकार द्वारा प्रमाणित किया जाता है। हर छात्रा को सक्षम बनाना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है। उपस्थित रहे शिवाक्षी, गुरबचन सिंह, माणिक मेहरा, शशि त्यागी, नीलम, नेहा, स्वाति, सोनम, अंजलि।
