मोदीनगर। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के गोल चक्कर पर लूप व राजकीय इंटर कॉलेज ना बनने से नाराज गांव तलहैटा के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। गांव तलहैटा के आसपास ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग के गेट पर चुनाव बहिष्कार का बैनर लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि लिखित व ठोस आश्वासन मिलने के बाद ही आगे की रणनीति की तैयार की जाएगी। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गांव तलहैटा में 150 एकड जमीन पर गोल चक्कर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीण काफी समय से गोल चक्कर पर उतार चढ़ाव का रास्ता बनाने की मांग कर रहे है। एक्सप्रेस-वे पर गांव भोजपुर में लूप दे दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि भोजपुर के पास नेताओं ने पहले ही जमीन खरीद ली थी। इसलिए एक्सप्रेस-वे पर उतार चढ़ाव का रास्ता वहां पर दे दिया गया।
बीस साल से हो रही राजकीय इंटर कॉलेज की मांग
गांव तलहैटा की आबादी सात हजार से अधिक है। गांव तलहैटा के पास मुरादाबाद, पलौता, विघापुर, शाहजहांपुर सहित आठ अन्य गांव भी पड़ते है। गांव निवासी कुलदीप त्यागी व मनवीर ने बताया कि गांव की लड़कियों को शिक्षा लेने के लिए दस किलोमीटर दूर मोदीनगा जाना पड़ता है। बीस साल से गांव तलहैटा में राजकीय इंटर कॉलेज बनाने की मांग की जा रही है। ग्राम पंचायत द्वारा इंटर कॉलेज के लिए जमीन भी उपलब्ध करा दी गई थी।
ग्रामीण ने मुख्य मार्ग के गेट पर लगाया चुनाव बहिष्कार का बैनर:
सैकड़ों ग्रामीण ने नारेबाजी करते हुए मोदीनगर तलहैटा मार्ग परएक्सप्रेस-वे पर लूप व राजकीय इंटर कॉलेज बनाने की मांग पूरी नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान किया। ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग के गेट पर चुनाव बहिष्कार का बैनर लगा दिया।
चार हजार से अधिक मतदाता है:
ग्राम प्रधान रेखा त्यागी ने बताया कि गांव तलहैटा में चार हजार मतदाता है। पांच बुथ बनाए गए है। ग्रामीण बीस साल से इंटर कॉलेज बनाने की मांग करते आ रहें। मांग पूरी ना होने पर गुस्सायें ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किए जाने का बिगुल फूंक दिया है। लिखित व ठोस आश्वासन मिलने के बाद ही ग्रामीण चुुनाव मतदान में हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *