सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सुमंत सिंह चौहान की अध्यक्षता में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने मानसिक स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर उदघाटन किया। फ़िरोज़ पप्पू ने कहा कि मानसिक रोग शिविर के आरंभ होने से क्षेत्र के मानसिक रोगियों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।डॉ सुमंत सिंह चौहान ने बताया की मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में मानसिक रूप से बीमार मरीजों का ईलाज किया जाएगा।

मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ज्ञान चंद श्रीवास्तव ने कहा की मानसिक रोग से ग्रसित मरीजों को इलाज के लिए सरकार संकल्पित है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसिक रोग से ग्रसित मरीजों को इस शिविर से बहुत ही स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार, डॉक्टर सौम्या नायक, डॉ इकबाल खान, डॉक्टर वसीम, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक कुमार, ज्ञान चंद्र श्रीवास्तव, रामाकांत पासवान, शिव पूजन चौधरी, अरुण प्रताप कनौजिया, लालबाबू, शुभम श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, विनय मोदनलाल सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारी गण उपस्थित रहे।