मोदीनगर :बजरंग दल के बड़ी संख्या में पदाधिकारी बृहस्पतिवार को मोदीनगर थाने पहुंचे और जिला संयोजक को जान का खतरा बताते हुए शिकायत की। पुलिस को बताया कि अलग-अलग वाहनों से उनका पीछा किया जा रहा है। कुछ वाहनों में नंबर नहीं है। साथ ही एक वाहन पर टेंपररी नंबर प्लेट है। एसएचओ ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मोदीनगर की सौंदा रोड के मधुर नेहरा बजरंग दल में जिला संयोजक हैं। वे बृहस्पतिवार दोपहर पदाधिकारियों के साथ मोदीनगर थाने पहुंचे। एसएचओ को उन्होंने बताया कि काफी दिन से कुछ वाहन उनका पीछा कर रहे हैं। शुरू में उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया लेकिन जब मामला बढ़ा तो थाने आना पड़ा। उन्होंने एसएचओ को बताया कि अलग-अलग कार से उनका पीछा किया जा रहा है। वीडियो उन्होंने मोबाइल में रिकार्ड किया है। ऐसे में उन्हें डर है कोई अनहोनी की फिराक में है। पुलिस ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर शुभम शर्मा, ललित शर्मा, शिवा चौधरी, विनीत, रामकुमार, पीयूष, मनीष आदि उपस्थित रहे।