-बजरंग दल के पदाधिकारियों ने भोजपुर पुलिस के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
मोदीनगर :
भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव शामली में बृहस्पतिवार सुबह ईख के खेत में गोवंशी के अवशेष मिले। यह गोवंशी दो दिन पहले ही गांव से चोरी हुई थी। सूचना पर मौके पर पहुंचे बजरंग दल के पदाधिकारियों ने जोरदार हंगामा किया। थाने पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस पर मामले में लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
भोजपुर के गांव शामली में ईख के खेत से कुछ किसान बृहस्पतिवार सुबह गुजर रहे थे। उन्हें रास्ते में खून पड़ा दिखा। वे खून के रास्ते आगे चले तो थोड़ी ही दूरी पर गोवंशी के अवशेष पड़े थे। गोवंशी के सिर, पैर समेत अन्य अंग मौके पर पड़े थे। सूचना पूरे गांव में फैल गई। आसपास से लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस की भी बेचैनी बढ़ गई। आनन-फानन में थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन करने लगे। कुछ ही देर में बजरंग दल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। छानबीन में पता चला कि यह गोवंशी दो दिन पहले ही गांव से चोरी हुई थी। पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस रात में गश्त नहीं करती है। यही वजह है कि आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने रात में बेखौफ तरीके से cकी हत्या कर दी और पुलिस सोती रह गई। पदाधिकारियों ने बताया कि यदि पुलिस समय से कार्रवाई करती तो शायद गाेवंशी की हत्या नहीं होती। मामले में एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। टीम आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।