बागपत : हाईवे पर रमाला के पास हुए दर्दनाक हादसे से ट्रैफिक पुलिस ने सबक लिया। यातायात माह के तहत सोमवार को पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर राष्ट्रवंदना चौक पर बस, ट्रक, टैक्टर-ट्राली आदि वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई। ताकि रात व कोहरे के समय सड़क दुर्घटना न हो पाए। चेकिग अभियान चलाकर गाड़ियों पर लगी काली फिल्म उतारी और उनके चालान किए। इस दौरान बताया गया कि तेज गति व शराब पीकर वाहन कदापि न चलाएं। दोपहिया वाहन पर सफर करते समय हेलमेट लगाए। चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करें। ओवरटेक वाहन के दाहिनी ओर से करें, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें। टीएसआइ का कहना है कि चेकिग अभियान में 168 वाहनों के चालान किए गए। रोड पर खड़ी की पुलिस जीप तो लग गया जाम जनता को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने वाले पुलिस के कुछ कर्मचारी खुद नियमों का भूल जाते है। सोमवार दोपहर कुछ ऐसा ही देखने को मिला। कोतवाली के पास रोड पर जीप खड़ी कर पुलिसकर्मी चले गए। जिससे रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। बाद में पुलिसकर्मी को बुलाकर जीप को रोड से हटवाया गया। इससे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। शहीदों को दी श्रद्धांजलिरालोद कार्यकर्ताओं ने नियंत्रण रेखा पर शहीद हुए अधिकारी समेत चार जवानों के शहीद होने पर उन्हें कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। ओमबीर ढाका ने कहा कि सरकार को अपनी सीमाओं को सुरक्षित करनी चाहिए। इस मौके पर सचिन पंडित, कृष्ण शर्मा, योगेंद्र, संजय, अनिरुद्ध शर्मा आदि मौजूद रहे।
रालोद की सदस्यता दिलाई
रालोद नेता प्रधान रामपाल धामा के नेतृत्व में दिल्ली कैंप कार्यालय में विभिन्न पार्टियों को छोड़कर आए नेताओं को रालोद की सदस्यता ग्रहण कराई। इसमें नैथला गांव के प्रधान दिनेश, फतेहपुर के ग्राम प्रधान पति सुनील कुमार, खुशीराम, कृष्ण कुमार शर्मा, अजय कुमार, वीर सिंह, इरफान, देव कुमार सहित अन्य लोग शामिल है।