बागपत : बड़ौत के पठान कोर्ट के रहने वाले लोगों ने सोमवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि शिकायतों के बाद भी पुलिस प्रशासन टावर लगवाने के कार्य नहीं रूकवा रहा है। इससे लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। टावर से निकलने वाली किरणें मानव स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ेगा। जीव-जंतु भी इससे प्रभावित होंगे। जो भी इसका विरोध कर रहा है उसके साथ अभद्रता कर रहा है। लोगों ने डीएम से कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर फुरकान, मशीदा, शाहजहां, नफीसा, शाहिदा, वसीम, साजिदा, राशिद, हनीफ आदि मौजूद रहे। त्रिशूल की स्थापना की
उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड लखनऊ के उपसभापति व बड़ौत विधायक केपी मलिक ने अपने आवास पर जन दरबार लगाकर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनकर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से मोबाइल पर समस्याओं के निराकरण के लिए कहा। इस दौरान लोगों ने बिजली, पानी, सड़क व चिकित्सा से संबंधित शिकायतें विधायक के सामने रखी। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, जितेंद्र चौधरी, सोनू माया, प्रियव्रत, सुनील, बिजेंद्र सिहं, प्रभात स्वामी, मनोज आदि मौजूद रहे। उधर, विधायक ने तृतीय उपखंड की इदरीशपुर राजवाहा का शुभारंभ भी किया। विधायक ने बिजलीघर का निरीक्षण किया छपरौली विधायक सहेंद्र सिंह ने सोमवार को सिलाना गांव में निर्माणाधीन 33 केवी बिजलीघर का किया। इस दौरान निर्माण कार्य धीमी गति से मिला। जिस पर विधायक ने नाराजगी जताई और ऊर्जा निगम के अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। बिजलीघर का निर्माण कार्य प्रदेश सरकार द्वारा 4. 27 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है।