बागपत : बसी जंगल में गो हत्या का प्रयास करने वाले आधा दर्जन आरोपितों का पुलिस ने चालान किया। आरोपित से बड़ी संख्या में असलाह बरामद हुए हैं। पूर्व में भी आरोपित गो-हत्या व पुलिस मुठभेड़ के मुकदमे हैं। इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि रात में वह टीम के साथ गश्त कर रहे थे। महरमपुर जंगल से बसी जाने वाले रास्ते पर कुछ लोग संदिग्ध हालत में खड़े थे। टोकने पर आरोपित ने फायरिग की। जवाबी फायरिग करके पुलिस ने छह लोगों को दबोच लिया। पुलिस ने रस्सी से बंधी जिंदा गाय के साथ ही आरोपितों से दो बंदूक, दो तमंचे, एक दाव, एक छुरा, गो-हत्या के औजार, एक रस्सा, सेंट्रो कार व आधा दर्जन से अधिक छूरे बरामद किया। पुलिस सभी को कोतवाली ले आई। आरोपितों ने पुलिस को अपने नाम सलावतपुर खेड़ी निवासी तसूव्वर पुत्र जमादार, राशिद पुत्र तसूव्वर व सलीम पुत्र नूर अहमद व रटौल निवासी गालिब व जावेद उर्फ जूल्ली पुत्रगण नूरदीन तथा सुन्हैड़ा निवासी इंतजार पुत्र कमालुद्दीन बताए हैं। आरोपितों पर पहले भी गो-हत्या, पुलिस मुठभेड़ आदि के कई कई मुकदमे दर्ज हुए थे। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर चालान किया। पथराव और मारपीट में रिपोर्ट दर्ज, चार पकड़े शहर के कमला नगर मोहल्ले में पथराव व मारपीट की घटना में चार आरोपितों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। शहर स्थित कमला नगर मोहल्ला निवासी एक युवक ने मुकदमा दर्ज कराया कि आठ नवंबर की शाम पांच बजे मोहल्ले के ही सलीम पुत्र महमूद के मकान पर काफी समय से समीर पुत्र अलीहसन, फिरोज पुत्र अदरीश व अलीहसन पुत्र कसीमू निवासी हेवा के अलावा चार अज्ञात लोग गली में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं। रविवार को आरोपितों ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ की तो विरोध करने पर लोग एकत्र हो गए। इसी दौरान आरोपितों व मोहल्लों के लोगों के बीच हंगामा हो गया तो आरोपितों ने मारपीट करते हुए तमंचे से कई फायर कर दिए। चार महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि चार आरोपितों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जिला कारगार भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *