उत्तर प्रदेश के बागपत में शुक्रवार रात से ही लगातार बारिश के कारण जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार सुबह इस्लामनगर में गली में बारिश से जलभराव होने के कारण एक बुजुर्ग महिला पैर फिसलने से गिर पड़ी, गिरने से वह पानी में डूब गई और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुुंची और समझा बुझाकर लोगों को शांत किया।जिले में शुक्रवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण सभी जगह जलभराव हो गया।
जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार इस्लामनगर में विमला पत्नी मुन्नालाल घर से बाजार में सामान लेने के लिए जाने लगी तो उसका पैर फिसल गया और वह गली में गिर गई। वह उठ नहीं सकी और गली में पानी भरा होने के कारण दम घुटने से मौत हो गई। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करने का प्रयास किया। नगर पालिका चेयरमैन राजुद्दीन भी पहुंच गए, तो लोगों ने उनके सामने भी पानी निकासी की समस्या को लेकर हंगामा कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका की लापरवाही के कारण पानी की निकासी की समस्या बनी हुई है और बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझाकर शांत कराया। वहीं वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।