मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान रठौडा नहर पुल से अभियुक्त 1-दीपक पुत्र वीरेन्द्र निवासी ग्राम तुगाना थाना छपरौली जनपद बागपत 2-रवि पुत्र रोशन निवासी पटटी धनधान कस्बा व थाना छपरौली जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से दिल्ली से चोरी के 02 ट्रैक्टर मय एक ट्रोली व नाजायज 02 चाकू बरामद किये गये है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि दोनो ट्रैक्टर महिन्द्रा मय एक ट्राली को अगस्त व नवम्बर माह वर्ष 2020 में थाना क्षेत्र छावला कैंप दिल्ली से चोरी किए है। जिनको हम जनपद मेरठ के कबाडी बाजार मे बेचने के लिए लेकर जा रहे थे गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना छपरौली पर विधिक कार्यवाही की जा रही है.
जनपद बागपत : अंकित कुमार