सर्विलांस टीम बागपत के संयुक्त ऑपरेशन द्वारा दिनांक 27.12.2020 को रात्रि समय करीब 10:30 बजे मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान माखर चौकी के पास से 02 नशीले पदार्थो के तस्कर 1-कामिल पुत्र मेहरदीन निवासी ग्राम निरपुडा थाना दोघट जनपद बागपत 2-नागेन्द्र पुत्र बाबूराव निवासी बीसी कालौनी फस्ट वार्ड थाना नरसी पटनम जनपद विशाखापट्टनम आन्ध्रप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 80 किलोग्राम गांजा (कीमत करीब 10 लाख रूपये) एवं तस्करी मे प्रयुक्त एक रेनाॅल्ट डस्टर कार NO.-MP-13AG-0876(बिना कागजात) बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों से नशीले पदार्थो की तस्करी के विषय मे विस्तृत जानकरी ज्ञात कर थाना बिनौली पर मु0अ0सं0 374/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बागपत : अंकित कुमार