मोदीनगर। भोजपुर थाना क्षेत्र स्थित हापुड़-मोदीनगर मार्ग पर पड़ा मोबाइल उठाने पर बाइक सवार तीन आरोपियों ने ऑटो सवार दंपती इसरार और फरहत को खींचकर बुरी तरह पीटा। आरोपियों ने इसरार पर लात घूंसों और ईंट से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में इसरार का दांत टूट गया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर इकरामुद्दीन, रिहान और इमामूद्दीन निवासी गांव त्यौड़ी-7 बिस्वा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।