मोदीनगर :किन्नर के साथी एहसान हत्याकांड में पैरवी कर रहे युवक से मारपीट कर अपहरण का प्रयास किया गया है।पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मोदीनगर की विश्वकर्मा बस्ती के वसीम के मुताबिक, उनके मामा एहसान की कुछ दिन पहले ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेजा। वसीम एहसान की हत्या के मुकदमे में पैरवी कर रहे हैं। वे किसी काम से हापुड़ रोड पर आए थे। इसी बीच तीन कार में आरोपी आए और वसीम को पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, कार में डालकर अपहरण की कोशिश करने लगे। विरोध पर वसीम पर लात-घूसों से ताबड़तोड़ वार किये। वहां से किसी तरह वसीम भागे और मोदीपोन चौकी में शिकायत दी। लेकिन इससे पहले आरोपी भाग चुके थे। वसीम का कहना है कि एहसान हत्याकांड के मुकदमे की पैरवी को प्रभावित करने के इरादे से आरोपी उनका अपहरण करने आए थे। मामले में एसीपी मोदीनगर का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
