मोदीनगर। निवाड़ी थानाक्षेत्र के कुम्हैड़ा गांव में पुरानी रंजिश में किसान सोनू पर युवक ताज मोहम्मद ने कुल्हाड़ी से हमले का प्रयास किया। सोनू जान बचाकर भाग तो आरोपी ताज पांच सौ मीटर तक उनके पीछे कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा। ग्रामीणों ने किसी तरह सोनू को बचाया। वहीं, मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।