मोदीनगर : दिल्ली-मेरठ मार्ग पर महेंद्रपुरी गेट के पास शराब की दुकान में चोरों ने मंगलवार रात ताले और शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। महेंद्रपुरी गेट के निकट शराब का ठेका है। यहां बीती रात कुछ बदमाश सरिया लेकर आये और ठेके के ताले तोड़ने की कोशिश करने लगे। लेकिन ताला नहीं टूटा। इसके बाद वे लौट गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
