मोदीनगर। चुनावी महासमर में जीत किस उम्मीदवार की होगी इसका तो अभी कुछ पता नहीं है, लेकिन यह चुनाव बच्चों के लिए मनोरंजन का माध्यम बन रहा है। सिर पर पार्टियों की टोपी और हाथों में झंडे लिए नारेबाजी करते हुए गलियों में घूम रहे हैं। दिन-रात बच्चों के नारे कानों में सुनाई पड़ रहे है।
मोदीनगर विधानसभा में चुनाव का खूब रंग जमा हुआ है। गांव की गलियां और शहरों के मोहल्ले में चुनावी सरगर्मियां पूरे उफान पर हैं। नेता घर-घर जाकर वोट मांग रहे और उम्मीदवार जनसंपर्क कर लोगों को रिझा रहे हैं। संगठनों के कार्यकर्ताओं से लेकर पदाधिकारी भी इस समय अपने उम्मीदवारों को जी जान से जीताने में लगे हुए हैं।
अपने-अपने मोहल्लों में कार्यक्रम आयोजित करा रहे है। ये कार्यक्रम उम्मीदवारों की मजबूती कर रहे है, लेकिन इन कार्यक्रमों में बच्चे भी मनोरंजन कर रहे है। उम्मीदवारों के जनसंपर्क के दौरान सबसे आगे बच्चे ही नजर आ रहे है। उनके सिर पर पार्टियों की टापियां, हाथों में झंडे और गली में पटका लगाकर नेताओं की तरह वोट मांगते नजर आ रहे है। संगठन के नारे लगाते हुए मस्ती करते हुए चल रहे है। कार्यक्रम में भाजपा का हो, या फिर रालोद-सपा का हो, या फिर बसपा और कांग्रेस का सभी में बच्चों की उपस्थिति दर्ज हो रही है। सुबह से ही बच्चे नारेबाजी करते हुए मोहल्लों में घूमना शुरू कर देते है और रात तक उनके नारे कानों तक सुनाई पड़ते है।
गले में माला और हाथ जोड़कर बच्चे वोटों की कर रहे थे अपील
शहर में रालोद सपा गठबंधन का एक कार्यक्रम हुआ था, उसमें कुछ बच्चें तो टोली लगाकर और झंडे लिए शामिल है। वहीं एक ऐसा नजारा कार्यक्रम में लोगों ने देखा तो सभी की हंसी का ठिकाना नहीं रहा। चार बच्चे नारे लगाते हुए कार्यक्रम में शामिल हुए, एक बच्चे के गले में फूलों की मालाएं थी और वो हाथ जोड़कर उम्मीदवार के समर्थन में वोटों की अपील कर रहा था