- केस दर्ज कर मोदीनगर पुलिस ने होटल मालिक व दो कारीगर को पकड़ा
- नोन वेज खाने आए युवक की पड़ी नजर तो सूचना देकर पुलिस को बुलाया
मोदीनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है कोतवाली क्षेत्र में कृष्णानगर कालोनी के निकट स्थित नाज चिकन प्वाइंट में थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी तंदूर में रोटी बनाते हुए आटे की लोई पर थूक रहा है। होटल में खाना खाने आए युवक की नजर पड़ी तो उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने होटल मालिक व दो कारीगर को पकड़ लिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। थूक लगाकर रोटी बना रहे आरोपी को पुलिस नाबालिग बता रही है।
कोतवाली क्षेत्र की गोविंदपुरी स्थित डबल स्टोरी कालोनी के प्रकाश सिंह अपने दोस्त दीपक के साथ बुधवार रात को नाज चिकन प्वाइंट पर आए थे। उन्होंने खाना आर्डर किया। वे होटल में अंदर बैठे थे। जबकि बाहर तंदूर लगा था, जिसपर नाबालिक कारीगर रोटी बना रहा था। आरोपी रोटी बनाते हुए लोई पर बार-बार थूक रहा था। दीपक की नजर उसपर गई। वह काफी देर तक उसे देखते रहे। इसके बाद होटल मालिक सिखैड़ा हजारी गांव के अनुज को उसकी करतूत बताई। लेकिन होटल मालिक उल्टा उन्हें ही झूठा बताने लगा। आरोपी ने दोनों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। जिससे प्रकाश व दीपक को चोट आई। प्रकाश ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें रोटी बनाते समय आटे की लोई पर थूकने की पुष्टि हुई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली। प्रकाश ने भी मोबाइल में वीडियो रिकार्ड कर लिया था। प्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया। बृहस्पतिवार को वीडियो पूरे दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रही। लोगों ने ऐसे आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपी होटल मालिक अनुज, कारीगर मेरठ के मुंडाली के तालिब व नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। तीनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।