टीपीनगर पुलिस ने रविवार को एक मकान पर अवैध कब्जे से जुड़े मामले में शालू बेकरी के मालिक यशपाल और सुबेराम को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस अब इस मामले में वांछित सात लोगों की तलाश में जुटी है। इंस्पेक्टर रघुराज सिंह के अनुसार, न्यू मेवला हाफिजाबाद निवासी अंजलि गर्ग का अपने पति नितिन गुप्ता से काफी समय से विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि अंजलि का अपनी सास सरला गुप्ता से 200 वर्ग गज के एक मकान पर भी मालिकाना हक को लेकर विवाद है। आरोप है कि
करीब एक महीने पूर्व अंजलि के ससुराल पक्ष ने इस मकान पर पहले धोखे से कब्जा किया और फिर उसे बेच दिया। अंजलि ने इसकी शिकायत अफसरों से की। चार अगस्त को एसपी सिटी के निर्देश पर टीपीनगर थाने में सुबेराम, प्रदीप शर्मा, कुसुम, शालू बेकरी के मालिक यशपाल, पति नितिन गुप्ता, संदीप कुमार, सुरेश भाटी व एक अन्य महिला कुसुम के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। तभी से जांच चल रही थी। शनिवार को पुलिस ने यशपाल और सुबेराम को गिरफ्तार कर लिया। सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय ने बताया कि दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। अभी इस मामले में सात और लोग फरार हैं।