-घर के मंदिर से साढ़े पांच हजार की नकदी और अन्य कीमती सामान भी ले गया बदमाश
मोदीनगर। भोजपुर के गांव नंगलाबेर में बदमाश ने घर में सो रही महिला जगरोशनी से तमंचे के बल पर कुंडल लूट लिए। जगरोशनी ने विरोध किया तो बदमाश ने जबरन उनके कानों से कुंडल खींच लिए। इससे जगरोशनी के दोनों कानों में चोट आई है। उन्हें उपचार के लिए अस्तपाल भेजा गया। बदमाश घर के मंदिर में रखी साढ़े पांच हजार की नकदी और अन्य कीमती सामान भी साथ ले गया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है। घटना चार दिन पुरानी है। पुलिस ने सोमवार को घटना की रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव नंगलाबेर निवासी जगरोशनी ने बताया कि बीते बृहस्पतिवार को वह अपने आंगन में सो रही थी। उनकी मां शकुंतला और बेटा धर्मेन्द्र कमरे में सो रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान एक बदमाश कुंडी खोलकर घर में दाखिल हुआ और घर खंगाल डाला। इसके बाद बदमाश जगरोशनी के कानों से कुंडल खीचने लगा। इससे जगरोशनी की नींद खुल गई और उन्होंने विरोध किया। बदमाश ने जगरोशनी की गर्दन कानों से कुंडल खींच लिए। इससे जगरोशनी के दोनों कान फट गए। जगरोशनी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, उनके कानों में दस टांके लगे हैं। जगरोशनी ने बताया कि बदमाश के दो साथी बाहर निगरानी कर रहे थे। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि जगरोशनी ने घटना के बाद तहरीर नहीं दी थी। सोमवार को उन्होंने घटना की तहरीर दी, जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।