Modinagar : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पांच दिसंबर को मोदीनगर तहसील व ब्लाक क्षेत्र में समारोह आयोजित किए जाएंगे। शासनस्तर से इसके लिए लक्ष्य निर्धारिक करते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई है।
समाज कल्याण विभाग के अलावा ब्लाक व पालिकास्तर पर भी तैयारियां शुरू कर दी गई है। नगरीय क्षेत्र व ब्लाक स्तर पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। कोई भी व्यक्ति अपने सम्बंधित ब्लाक व नगर पालिका कार्यालय में आवेदन कर सकता है। भोजपुर ब्लाक प्रमुख श्रीमती सुचेता सिंह ने बताया कि कोरोना के चलते सामूहिक विवाद समारोह बंद चल रहे थे। अब शासन स्तर से फिर से इसकी शुरुआत हो गई है। पांच दिसंबर को पूरे प्रदेश में सामूहिक विवाह के आयोजन होने जा रहे हैं। इसको लेकर तैयारी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि एससी व ओबीसी के लिए जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है।
ये है सामूहिक विवाह योजना के मानक
.सामूहिक विवाह पर 51 हजार रुपये मिलता है, इसमे 35 हजार रुपये लड़की के बैंक खाते में भेजा जाता है और 10 हजार रुपये का शादी का सामान और छह हजार शादी में खर्च किया जाता है। इसकी भोजन समेत अन्य व्यवस्थाओं की पूर्ति होती है।
.ग्रामीण इलाके में रहने वाले परिवार की वार्षिक आय 46080 रुपये।
.शहरी क्षेत्र में रहने वाले परिवार की आय 56460 रुपये।
आवेदक का उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
.शादी के समय बधु की आय 18 वर्ष और वर की आयु 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए।
.ब्लाक, नगर पंचायत व नगर निगम में सामूहिक विवाह अनुदान योजना का करें आवेदन।
.शादी के तीन महीने पहले या शादी के तीन महीने बाद तक 20 हजार के अनुदान के लिए आवेदन किया जा सकता है।
