सीसीएसयू कैंपस और कॉलेजों में बीए-बीएससी-बीकॉम के अलावा भी दूसरे कोर्सों में प्रवेश का मौका है। पांच वर्षीय बीए-एलएलबी और बीकॉम-एलएलबी में भी पिछले कई साल से सारी सीटें फुल हो रही हैं। सीसीएसयू कैंपस-कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन बीए में हो रहे हैं। दूसरे नंबर पर बीकॉम और तीसरे पर बीएससी है। बीएससी एजी में भी खूब आवेदन किए जा रहे हैं। कैंपस में अभी तक बीए में 110 और बीएससी में 155 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। शुक्रवार शाम तक 41190 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किए। ऐसे में इनके रजिस्ट्रेशन बाकी कोर्सों से अलग चलेंगे। बता दें कि बीए-बीएससी-बीकॉम समेत 25 से ज्यादा कोर्सों में एडमिशन के लिए www.ccsuweb.in पर रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं।