Modinagar होली पर बनने वाली गुझिया की मिठास को बढ़ाने के लिए सरकार अंत्योदय कार्डधारकों को मार्च में मुफ्त चीनी वितरित करेगी। शासन के निर्देश पर कार्डधारकों के लिए चीनी का कोटा सरकारी गोदामों तक पहुंच गया है। माना जा रहा है कि मार्च के पहले सप्ताह में इन कार्डधारकों को राशन के साथ 3-3 किलो चीनी दी जाएगी।
मार्च के पहले सप्ताह में वितरित की जाने वाली चीनी पात्र गृहस्थी कार्डधारकों व अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड तीन-तीन किलो वितरित की जानी है। शासन से इसके लिए चीनी का आवंटन किया गया है। जिसे 4 मार्च से वितरित किया जाना है। सरकार द्वारा माह में दो बार राशन का वितरण किया जा रहा है। प्रथम चरण में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत राशन मिलता है। जबकि दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निःशुल्क राशन वितरण होता है।