- शनिवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने किया था हंगामा
मोदीनगर
19 अगस्त की रात को पिता के साथ घर लोट रही पुत्री के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर सरेआम पिता पुत्री के साथ मारपीट और कार में तोड़फोड़ करने के मामले में रविवार को पुलिस में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
बीते 19 अगस्त की रात को हरमुखपुरी कॉलोनी निवासी व्यक्ति अपनी नाबालिग पुत्री के साथ गोविंदपुरी में चौमिन खाकर कार से घर लौट रहे थे। कॉलोनी के गेट पर पहले से खड़े दूसरे समुदाय के युवकों ने किशोरी पर अश्लील टिप्पणी की। विरोध करने पर किशोरी को जबरन कार से खींचने का प्रयास किया गया। पिता और पुत्री को कार से उतारकर पीटा गया। ईंट मार कर कार के शीशे तोड़ दिए गए थे। रात में ही हिंदू संगठन के पदाधिकारी मौके पर एकत्रित हो गए थे। कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया गया था। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी वसीम निवासी हरमुखपुरी को 30 अगस्त को गिरफ्तार किया था। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंदू संगठन सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व् जाट समाज ने शनिवार को कोतवाली का घेराव पर हंगामा किया था। मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच ने भी पुलिस कमिश्नर ने मिलकर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की थी
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि रविवार को मामले में फरार नामजद आरोपी जावेद निवासी सीकरी को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर किया गया है। आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने वसीम के कहने पर मारपीट की थी। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।