मोदीनगर। विद्युत आपूर्ति ठप होने से गुस्साए दो गांव को ग्रामीणों ने शुक्रवार रात गदाना बिजली सब स्टेशन पर हंगामा करते हुए हापुड़ मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब तीस मिनट तक जाम की स्थिति बनी रही। गांव खंजरपुर और गदाना के ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को छह बजे बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं हुई। ग्रामीण एकत्र होकर बिजली सब स्टेशन पर पहुंचे। वहां कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं मिला। इससे ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए हापुड़ मार्ग पर जाम लगा दिया।
