युवती के सिर में लगी गोली, मेरठ के अस्पताल में चल रहा है छात्रा का इलाज
मोदीनगर:भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सिरफिरे ने घर में घुसकर छात्रा को गोली मार दी। गोली छात्रा के सिर में लगी। उसकी हालत मेरठ के अस्पताल में गंभीर बनी है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। किसान की 26 वर्षीय बेटी एक कालेज में एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। बताया जा रहा है कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक छात्रा से एक तरफा प्रेम करता है। आए दिन उनका पीछा कर परेशान करता है। यह सिलसिला काफी समय से चल रहा था। अब कुछ दिन पहले छात्रा का रिश्ता तय हो गया। शादी की तारीख भी निश्चित हो गई। यह बात जब आरोपित काे पता चला तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। शनिवार को छात्रा घर में पढ़ाई कर रही थी। इस बीच आरोपी आया और छात्रा को तमंचे से गोली मार दी। उस समय घर में केवल छात्रा की भाभी थी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गया। छात्रा को मोदीनगर के अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया। छात्रा की हालत गंभीर बनी है। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची थी। वहां छात्रा के बयान दर्ज किये। छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी कमरे में आया। उसके हाथ में तमंचा था। तमंचा फायर के बाद ही वे बेहाेश हो गई। मामले में एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। जल्द गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।
