मोदीनगर निवाड़ी रोड पर कान्हा एन्क्लेव कालोनी के निकट जंगल में मंगलवार को गोवंशी के अवशेष मिलने से गुस्साए हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया। मोके पर खून फैला था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपितों की पहचान करने में जुटी है। केस दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि गोवंशी की हत्या कहीं और करके यहां अवशेष फेंके गए हैं। निवाड़ी रोड पर कान्हा एन्कलेव कालोनी है। यहां काफी इलाके में जंगल भी हैं। मंगलवार को कुछ लोग जंगलों की तरफ गए थे। देखा तो वहां गोवंशी के खून से लथपथ अवशेष पड़े थे। अवशेषों में गोवंशी का सिर, पैर, पसली समेत अन्य अंग थे। सूचना पर बजरंग दल व हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। उनका कहना था कि इस तरह खुले में गोवंशी की हत्या कर दी गई। लेकिन पुलिस को भनक तक ना लगी। यह सरासर गलत है। पुलिस पहले तो घटना को लेकर सीमा विवाद में उलझ गई। मोदीनगर पुलिस इसे निवाड़ी थाना क्षेत्र में बता रही थी। जबकि निवाड़ी पुलिस इसे मोदीनगर थाना क्षेत्र में। अंत में घटना निवाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आई। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने मौके पर हंगामा किया। इसके बाद हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने निवाड़ी थाने पर हंगामा किया। मामले में दोनों दलों की तरफ से निवाड़ी थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस ने पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर सैंपल जांच को भेजा। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। जल्द सभी आरोपितों की गिरफ्तारी कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *