Disha Bhoomi

Modinagar। गांव सीकरी खुर्द स्थित महामाया देवी परिसर में लगने वाला मेला दो दिन बाद शुरू हो जाएग। लेकिन अभी तक मंदिर परिसर के आसपास खेतों में काफी गन्ना खड़ा हुआ है। गन्ना समिति द्वारा मिल में गन्ना डालने के लिए पर्ची भेजने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान गन्ना विभाग अधिकारी व किसानों के बीच जमकर नोकझोक हुई भी।
गांव सीकरी खुर्द स्थित महामाया देवी मंदिर परिसर में चैत्र मास के प्रथम नवरात्र से मेला शुरू हो जाएगा। मेला शुरू होने में सिर्फ दो दिन का समय बचा है लेकिन अभी तक गन्ना विकास समिति ने मिल में गन्ना डालने के लिए पर्ची जारी नहीं की है। जिस कारण मंदिर के आसपास के खेतों में गन्ने की फसल खड़ी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले जब मेला लगता था तो 15 दिन पहले ही मेला स्पेशल का नाम देकर गांव मंदिर के आसपास जिनके खेत है, उनकों पर्ची जारी कर दी जाती थी। जिससे खेत खाली हो जाए। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर के आसपास के खेतों में ही मेला लगाता और आने वाले वाहनों की पार्किग की व्यवस्था की जाती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ और खेतों में गन्ने की फसल खड़ी है। किसानों को डर है कि मेले में आने वाली भीड़ से गन्ने की फसल बर्बाद हो जाएगी।
गांव सीकरीखुर्द पहुंचे गन्ना विभाग के अधिकारियों का किसानों ने घेराव कर जमकर हंगामा किया। किसानों ने अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई और जमकर हंगामा किया। किसानों का कहना है कि अभी तक भी समिति द्वारा मिल में गन्ना डालने के लिए पर्ची जारी नहीं की है। यदि समय रहते गन्ना मिल में नहीं डला तो फसल बर्बाद हो जाएगी। दो घंटे से अधिक समय तक चले हंगामे के कारण अधिकारियों को जल्द गन्ना पर्ची डालने की बात कहकर अपना पीछा छुड़ाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *