मोदीनगर। नगर पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली की फैक्टरी में एक सप्ताह पूर्व हुई लूट का खुलासा न होने से गुस्साए नगर पालिका परिषद के सभासदों ने सोमवार को एसीपी मोदीनगर का घेराव कर थाने पर प्रदर्शन किया। आक्रोशित सभासदों ने घटना के शीघ्र खुलासे की मांग की। सभासदों ने तीन दिन के भीतर घटना का खुलासा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। । सुबह करीब 12 बजे मोदीनगर नगरपालिका के सभी सभासद मोदीनगर थाने पर पहुंचे। यह बैठे एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय का सभी सभासदों ने घेराव किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। थाने के गेट पर भी जमकर प्रदर्शन किया। सभासदों ने कहा कि चेयरमैन की फैक्ट्री में हुई लूट की घटना को एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है। लेकिन पुलिस अब तक बदमाशों को नहीं पकड़ सकी है। सभासदों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। एसीपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि कुछ ही समय में बदमाशों को पकड़कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। जिसपर सभासद शांत हुए। 26 मई की रात को बदमाशों ने चेयरमैन की सारा रोड पर स्थित फैक्ट्री में घुसकर चौकीदार को बंधक बनाया और आठ लाख नकदी व 10 लाख के जेवर लूट लिये। विरोध पर चौकीदार के सिर पर सरिये से वार किया। पुलिस तभी से केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी है। इस मौके पर सभासद सभासद प्रदीप शर्मा, वेदप्रकाश, ललित त्यागी, जितेंद्र चौधरी, अंकुर उर्फ सोनू चौधरी, बाेबी चौधरी, राहुल खटीक, गोल्डी नेहरा, सूबे सिंह, दुष्यंत यादव, रजनीश चौधरी आदि उपस्थित रहे।