मोदीनगर निवाड़ी कोतवाली क्षेत्र के गांव डबाना में कुत्ते को पत्थर मारने से नाराज आरोपियों ने युवक को बुरी तरह पीट दिया। उन्हें सिर में गंभीर चोट आई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव डबाना के चीनू गाजियाबाद की एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। रात में वे डयूटी से लौट रहे थे। इस बीच जब वे गांव डबाना में मंदिर के पास पहुंचे तो एक कुत्ता भौंकने लगा। कुत्ते ने उनपर हमला कर दिया। बचाव में चीनू ने कुत्ते को पत्थर मार दिया। आरोप है कि इससे आसपास में खड़े आरोपी नाराज हो गए। उन्होंने चीनू से गाली-गलौज कर दी। विरोध पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। उन्हें बुरी तरह पीटा। किसी तरह वहां से भागकर उन्होंने जान बचाई। मारपीट में चीनू के सिर व हाथ में चोट आई है। उनका अस्पताल में उपचार कराया गया है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि डबाना के बली, मोंटी, सागर व चन्नी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।