मोदीनगर
कृष्णानगर कॉलोनी निवासी राजू सैनी का 13 वर्षीय पुत्र कक्षा सात का छात्र है। रविवार दोपहर वह टयूशन पढ़ने के लिए फफराना रोड पर गया,मगर घर नहीं लौटा। परिजनों ने खोजबीन की तो छात्र के ट्यूशन नहीं पहुंचने की जानकारी मिली। काफी तलाश के बाद भी छात्र को कोई पता नहीं लगा। परिजनों ने छात्र को अगवा करने की आशंका जताते हुए मोदीनगर थाने में तहरीर दी। पुलिस मामला दर्ज कर छात्र की तलाश में लग गई।
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया पुलिस टीम ने सोमवार सुबह छात्र को मोदी मंदिर से बरामद कर लिया। पूछताछ में छात्र ने पुलिस को बताया कि वह मां की डाट से नाराज होकर मोदी मंदिर में जाकर सो गया था। छात्र को पाकर परिजनों की आंखे खुशी छलक आई।